Lok Sabha Chunav in Madhya Pradesh: लोकसभा चुनाव 2024 में दो चरणों का मतदान खत्म हो चुका है, लेकिन दोनों चरणों में 2019 के मुकाबले कम मतदाता अपने घरों से निकले. मध्य प्रदेश में इन दो चरणों की वोटिंग (1st and 2nd Phase Voting) के दौरान 12 सीटों पर मतदान हुआ, MP में कम मतदान से दोनों दल परेशान हैं, लेकिन उनसे भी ज्यादा परेशान हैं कुर्सी पर बैठे मंत्रीजी. अब आप पूछेंगे कि हमारे माननीय क्यों चिंतित हैं? तो आइए जानते हैं आंकड़ों की जुबानी माननीयों की परेशानी...