छत्तीसगढ़ में 2897 सहायक शिक्षकों की नौकरी पर संकट गहराता जा रहा है। शिक्षकों का कहना है कि उनकी भर्ती प्रक्रिया NCTE के 2018 के नियमों के तहत हुई थी, जो उस समय मान्य थे। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के बाद उनकी योग्यता पर सवाल खड़े हो गए हैं। इससे चिंतित सहायक शिक्षक अब अपनी नौकरी बचाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं और सरकार से न्याय की मांग कर रहे हैं.