चाय बेचने वाले आनंद कुशवाहा ने 28वीं बार भरा नामांकन, राष्ट्रपति का भी लड़ चूके हैं चुनाव

  • 1:30
  • प्रकाशित: अक्टूबर 26, 2023
MP Assembly Elections 2023: राष्ट्रपति (President) से लेकर पार्षद (Councillor) और उप राष्ट्रपति (Vice President) से लेकर सांसद (MP) तक के 28 चुनाव लड़ चुके आनंद कुशवाह रामायणी (Anand Kushwaha Ramayani) एक बार फिर वे विधानसभा चुनाव के मैदान में हैं. चाय बेचने वाले रामायणी पहली बार किसी पार्टी से चुनाव लड़ने जा रहे है. वे हाथी की सवारी करके बसपा (BSP) के टिकट पर नामांकन भरने कलेक्ट्रेट पहुंचे. उनकी वेशभूषा वहां मौजूद लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गई.

संबंधित वीडियो