भोपाल (Bhopal) से बड़ी खबर सामने आ रही है. आवारा कुत्तों के काटने की समस्या के निदान के सम्बंध में अधिकारियों की एक टास्क फोर्स का गठन हो गया है. यह टास्क फोर्स (Task Force) न्यायालयों के निर्णयों और अन्य प्रावधानों की परिधि में कुत्तों द्वारा लोगों को काटने की घटनाओं में कमी और इससे होने वाले (Rabies) रोग की रोकथाम के लिए अपने सुझाव देगी. जयपुर (Jaipur) के जिला प्रभारी सचिव एवं उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. सुबोध अग्रवाल ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट (Collectorate) सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए इस बारे में निर्देश प्रदान किए. प्रभारी सचिव ने आगामी बैठक से पहले कुत्तों के काटने की समस्या का समाधान निकाल लेंगे.