Tansen Mahostav 2024: इस वीडियो में, हमसे मुलाकात होती है दो इजराइली कलाकारों से, जो तानसेन संगीत समारोह में अपनी प्रस्तुति देने आए थे। वे इस अनुभव को हमारे साथ साझा करते हैं और बताते हैं कि किस तरह भारतीय शास्त्रीय संगीत ने उनकी कला को प्रभावित किया है। इस सांस्कृतिक आदान-प्रदान ने उनके संगीत यात्रा को और भी समृद्ध किया है.