Tall and Rich Research: इकोनॉमिक्स एंड ह्यूमन बायोलॉजी में प्रकाशित एक रिसर्च के मुताबिक इंसान की लंबाई का पढ़ाई और करियर से सीधा संबंध है। न्यूयॉर्क के स्कूलों में किए गए सर्वे में ये बात सामने आई है। कहा ये भी गया है कि पढ़ाई के बाद कमाई का भी लंबाई से संबंध है। हालांकि ऐसी कोई रिसर्च भारत में नहीं हुई है। हम समझेंगे कि क्या भारत में भी ऐसा है? अमेरिका में हुई इस रिसर्च को भारत में अलग-अलग फील्ड के एक्सपर्ट किस हद तक सही मानते हैं? #heightmatters #research #tallman #rich #study #newresearch #poorvsrich