MP Farmers: मध्य प्रदेश (MP) के अनूपपुर (Anuppur) के किसान इस समय काफी परेशान है. अनूपपुर पुष्पराजगढ़ के धरहर गांव में एक नहर टूट गई है. ये नहर बोहिता जलाशय से बसनिहा पंचायत तक जाती है जो पानी पहुंचाने के लिए बनाई गई थी. अब SDM ने निर्देश दिए है की किसानों की बर्बाद फसलों का सर्वे किया जाए. #MadhyaPradesh #AnuppurNews #FarmersIssues #CanalBreak #Waterlogging #CropDamage #Pushprajgarh #BohitaReservoir #AgricultureProblems #MPFarmers #IrrigationSystem #FarmerWoes #MPNews #RuralDevelopment