Surat Diamond Bourse Inauguration: डायमंड बोर्स के उद्घाटन पर बोले पीएम मोदी, 'तीसरी पारी में भारत टॉप 3 इकोनॉमी में होगा शामिल'

  • 9:52
  • प्रकाशित: दिसम्बर 17, 2023
Surat Diamond Bourse Inauguration: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सूरत डायमंड बोर्स (Surat Diamond Bourse) का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने उद्घाटन के मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित किया और कहा, 'आज सूरत (Surat ) शहर की भव्यता में एक और डायमंड जुड़ गया है और डायमंड भी छोटा-मोटा नहीं है, बल्कि ये तो दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है. इस डायमंड की चमक के आगे दुनिया की बड़ी से बड़ी इमारतों की चमक फीकी पड़ रही है. अब दुनिया में कोई भी कहेगा डायमंड बुर्स.. तो सूरत का नाम साथ आएगा...भारत का नाम भी साथ आएगा. 

संबंधित वीडियो