Vijay Sharma On Surajpur Double Murder: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में हेड कांस्टेबल (Head Constable) तालिब शेख की पत्नी और बेटी की हत्या पर सियासत शुरू हो चुकी है. एक तरफ कांग्रेस ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है, तो वही सत्तारूढ़ भाजपा (BJP) सरकार कांग्रेस (Congress) पर पलटवार करने से नहीं चूक रही है. ज्ञात हो कि एक घटनाक्रम में कुलदीप साहू (Kuldeep Sahu) नामक आदतन अपराधी ने सूरजपुर जिले में हेड कांस्टेबल तालिब शेख की पत्नी और बेटी को घर में घुसकर तलवार से काटकर मार डाला था. छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा (Deputy Chief Minister and Home Minister Vijay Sharma) ने कुलदीप साहू द्वारा तलवार से काटकर मार डालने की घटना पर चिंता जताई है. विजय शर्मा ने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी. उन्होंने कांग्रेस का नाम लिए बिना कहा कि आरोपी के पास राजनीतिक हस्तियों के साथ तस्वीरें हैं, जो उसकी राजनीतिक संबद्धता को दर्शाता हैं, लेकिन उसे सिर्फ एक गुनहगार के रूप में देखा जाना चाहिए और उसके अनुसार जांच की जानी चाहिए.