सूरजपुर (Surajpur) के देवनगर इलाके में रहने वाले एक किसान को पिछले चार साल से जमीन बटवारे के लिए परेशान होना पड़ रहा है. तहसीलदार बदलते रहते हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. किसान (Farmer) ने पटवारी और राजस्व निरीक्षक से भी शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब किसान ने महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से शिकायत की है. मंत्री जी ने कलेक्टर सूरजपुर से बातचीत की और जल्द ही किसान को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है. साथ ही मामले की जांच कर दोषी अधिकारी पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.