सूरजपुर (Surajpur) में बदमाशों के हौसले बेहद बुलंद नज़र आ रहे हैं. मामूली विवाद में कॉस्टेबल (Constable) पर डाला खौलता तेल डाला. एक जिला बदर आरोपी ने ड्यूटी (Duty) में तैनात आरक्षक के ऊपर खौलता हुआ तेल डाल दिया. जिसके बाद आरक्षक को गंभीर हालत में अंबिकापुर (Ambikapur) के मेडिकल कॉलेज (Medical College) में रेफेर किया गया.