सूरजपुर (Surajpur) से एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई. एक स्कूल का हेडमास्टर पिस्टल (pistol) लेकर स्कूल पहुंच गया. जानकारी के मुताबिक हेड मास्टर, स्कूल की शिक्षिका को धमकाने के लिए पिस्टल लेकर स्कूल आया था.. खबर फैलते ही शिक्षा विभाग भी एक्शन में आया. और उसने आरोपी हेड मास्टर को निलंबित कर दिया. हेड मास्टर का नाम सुशील कुमार कौशिक बताया जा रहा है.. वहीं पुलिस ने भी शिक्षिका की शिकायत पर आरोपी हेड मास्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.