Surajpur School Punishment: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक बेहद अमानवीय घटना सामने आई है, जिसने शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. दरअसल यहां नारायणपुर गांव में मौजूद हंस वाहिनी विद्या मंदिर स्कूल की दो महिला टीचरों ने LKG में पढ़ने वाले महज़ 4 साल के एक मासूम को सिर्फ होमवर्क न करने की वजह से ऐसी भयानक सज़ा दी, जिसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा. शिक्षा विभाग ने पूरे मामले की जांच कराई है और आरोपी टीचर्स पर कर्रवाई की बात कर रहा है. #surajpur #surajpurschool #chhattisgarhnews #SurajpurSchoolPunishment #TeacherCruelty #LKGStudentBeaten #InhumanePunishment #HansVahiniSchool #ChildSafetyCrisis #ChhattisgarhNews #SchoolHorror #4YearOldPunished #EducationDepartmentAction