Former Constables Saurabh Sharma: करोड़ों रुपये के सोने के मामले में जेल गए पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा, चेतन सिंह और शरत जयसवाल को अदालत से जमानत मिल गई है. लोकायुक्त ने 60 दिन में चालान पेश नहीं किया, जिसके कारण आरोपियों को यह राहत मिली है.