Supreme Court: हारे तब ही खराब होती है EVM, SC ने खारिज की Ballot Paper से चुनाव कराने की याचिका

  • 11:01
  • प्रकाशित: नवम्बर 27, 2024

Supreme Court on Ballot Paper Voting: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)ने मंगलवार को चुनाव के लिए बैलेट पेपर वोटिंग सिस्टम (Ballot Paper Voting System) को दोबारा शुरू करने की मांग करने वाली याचिका खारिज कर दी है. याचिकाकर्ता केए पॉल ने कहा ने कहा कि चंद्रबाबू नायडू और वाईएस जगन मोहन रेड्डी जैसे नेताओं ने भी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से छेड़छाड़ पर सवाल उठाए हैं. इसपर जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस पीबी वराले की बेंच ने याचिकाकर्ता की क्लास लगा दी. उन्होंने कहा- "इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से राजनीतिक पार्टियों को दिक्कत नहीं है, आपको क्यों है? ऐसे आइडिया कहां से लाते हो." अदालत ने कहा, "चंद्रबाबू नायडू या जगन मोहन रेड्डी जब चुनाव हार जाते हैं, तो EVM से छेड़छाड़ होती है. जब वे जीतते हैं, तो EVM में सब ठीक रहता है."

संबंधित वीडियो