Sukma News : तेंदूपत्ता बोनस घोटाले मामले में Former विधायक के Support में प्रदर्शन |

  • 4:22
  • प्रकाशित: अप्रैल 16, 2025

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सुकमा (Sukma) जिले में तेंदूपत्ता बोनस वितरण घोटाले को लेकर पूर्व विधायक मनीष कुंजाम (Former MLA Manish Kunjam) के घर पर एसीबी और ईओडब्ल्यू ने छापेमारी की. यह घोटाला लगभग छह करोड़ रुपये का है, जिसमें आदिवासी संग्राहकों को बोनस की राशि नहीं दी गई थी. मनीष कुंजाम ने ही इस घोटाले की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद जांच में डीएफओ को सस्पेंड कर दिया गया.

संबंधित वीडियो