Sukma ACB-EOW Raid:सुकमा में पूर्व विधायक पूर्व विधायक मनीष कुंजाम के ठिकानों पर ACB और EOW की रेड के विरोध में सुकमा बंद का आह्वान किया गया है। इस सिलसिले में बस्तर राज मोर्चा ने सुकमा बंद बुलाया है। बंद को कांग्रेस ने समर्थन दिया है और सरकरा पर गलत तरीके से कार्रवाई का आरोप लगाया है।