छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के गरियाबंद (Gariaband) जिले के इंदागांव (Indagaon) में पिछले 20 दिनों में 15 से ज्यादा लोगों ने मौत को गले लगाने का प्रयास किया है. इसमें तीन अपने इरादे में सफल हो गए, जबकि बाकी लोगों को बचा लिया गया. गांव के हालात ऐसे बन गए हैं कि रोजाना कोई न कोई आत्महत्या (Suicide) की सोचने लगा है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी का लोगों ने सहारा लिया, लेकिन मामले नहीं थमें तो लोगों ने देवी-देवता का भी शरण लेकर इस बला को दूर करने का प्रयास किया है.