Stunt On Road : कारों पर सवार होकर हुड़दंग कर रहे बारातियों पर पुलिस ने कार्रवाई

  • 5:06
  • प्रकाशित: जनवरी 29, 2025

रतलाम जिले (Ratlam District) में मंगलवार को पुलिस ने सड़क पर हुड़दंग और स्टंटपबाजी करते हुए बाराती और दूल्हे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बारात में शामिल सभी वाहनों को जब्त कर लिया. रतलाम पुलिस ने दूल्हे की कार समेत बारात में शामिल सभी वाहनों का जुलूस ही नहीं निकाला, बल्कि उन्हें क्रेन से खींचकर चौकी भी ले गई. 

संबंधित वीडियो