छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी के सामने एग्रीकल्चर पासआउट छात्रों ने हंगामा किया। छात्रों ने वित्त मंत्री से नौकरी की मांग की। छात्रों ने कहा कि मंत्री ने उनसे कहा कि मेरे पास आना, बागवानी सिखाउंगा। 8 सालों से एग्रीकल्चर और हार्टीकल्चर में पद नहीं निकले हैं। ओपी चौधरी उन्हें भर्ती के लिए आश्वासन देने के बजाए ऐसा कह रहे हैं जो कहां तक उचित है। दरअसल, पूरा मामले अंबिकापुर जिले का है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी शनिवार को अंबिकापुर के दौरे पर थे.