पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी रायपुर (Pandit Ravi Shankar Shukla University Raipur) से एमएससी की पढ़ाई कर रही छात्रा लापता है.छात्रा का नाम हेमलता है. 23 साल की हेमलता 23 दिनों से घर वालों के संपर्क में नहीं है. उसका फोन बंद बता रहा है. छात्रा विवि के हॉस्टल में रहती थी. बता दें, राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ के ग्राम मुढ़िया के किसान भोजराम बेटी है हेमलता वर्मा. हेमलता रायपुर में सरकारी छात्रावास में रहती थी. युवती का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. परिजन पुलिस, विश्वविद्यालय और हॉस्टल प्रबंधन की निष्क्रियता से बेहद निराश और आक्रोशित है.