Stone Pelting In MP: Ganesh Visarjan के दौरान मूर्ति पर पत्थरबाजी! CCTV ने सब बदला?

  • 6:40
  • प्रकाशित: सितम्बर 10, 2025

Stone Pelting and Idol Breaking Case Bhopal: अनंत चतुर्दशी के अगले दिन भोपाल के आरिफ नगर इलाके में गणेश प्रतिमा के विसर्जन (Ganesh Visarjan) जुलूस पर पथराव के आरोप लगे, जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए गौतम नगर थाने का घेराव किया. इसी बीच मामले से जुड़ा एक अहम तथ्य सामने आया है, जिनका नाम मौजूदा FIR में आरोपियों में है, ने करीब एक महीने पहले इसी थाने में मौजूदा फरियादी के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी. शिकायत में बताई घटनास्थल की लोकेशन शुरुआती तथ्यों से पूरी तरह मेल नहीं खाती; अब तक खंगाले गए CCTV फुटेज में पथराव दर्ज नहीं मिला. अब फरियादी ही पुलिस की जांच के घेरे में आ गए हैं. आरोप है कि आपसी रंजिश का बदला लेने के लिए पथराव की कहानी बनाई गई. #bhopalnews #stonepelting #madhyapradeshnews #cctv #ganeshvisarjan

संबंधित वीडियो