Monsoon 2025: शिवपुरी जिले में आई बाढ़ में अपने पीछे बर्बादी के निशान छोड़ दिए हैं. गांव के गांव उजड़ गए. किसानों की फसल चौपट हो गई.. पुल-पुलिया सब कुछ पानी में तिनकों की तरह बह गया.. यहां से गुजरने वाली सिंध नदी ने इस बार किसानों को बड़ी चोट पहुंचाई.. प्रशासन की टीम बाढ़ प्रभावित इलाकों की मॉनिटरिंग कर रही है. राहत और बचाव का काम जारी है.. वहीं दिल्ली से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी बाढ़ प्रभावितों को जल्द से जल्द मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं..