पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना (PM Street Vendor Scheme) के तहत 11 लाख 95 हजार से अधिक लोगों को लोन देने के साथ ही मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) ने देशभर में पहला स्थान प्राप्त किया है. खास बात यह है कि इनमें से 8 लाख 38 हजार स्ट्रीट वेंडर डिजिटली लेन-देन कर रहे हैं. इन स्ट्रीट वेंडरों को करीब 21 करोड़ रुपये की नकद राशि बैंक से मिली है. केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) और केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्यमंत्री तोखन साहू (Tokhan Sahu) 18 जुलाई को नई दिल्ली (New Delhi) में मुख्य सचिव नीरज मंडलोई को सिस्टमेटिक प्रोग्रेसिव एनालेटिकल रियल टाइम रैंकिंग अवार्ड (स्पार्क) देंगे.