Neemuch में बर्बाद हुए Soybean की खेती करने वाले किसान, खड़ी फसल पर चला दी Rotavator | Viral Video

  • 3:03
  • प्रकाशित: सितम्बर 20, 2025

Soybean Farmers: नीमच की जीरन तहसील में सोयाबीन की फसल आंसू निकाल रही है, इस बार सोयाबीन की फसल निराशा लेकर आई है, सोयाबीन की खेती करने वाले किसानों को न तो उपज से फायदा मिल रहा और न ही बाजार में उचित दाम...इस साल हालात और भी खराब हैं...एक तरफ अफ़लन, पीला मोजैक जैसी बीमारियों और अतिवृष्टि से फसल खराब हुई, तो दूसरी ओर बाजार में सोयाबीन के दामों में कोई उछाल नहीं देखा जा रहा, जिससे किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है...हालात इतने खराब हैं कि किसान खड़ी फसल को काटने की बजाय रोटावेटर चलाकर खेत में ही नष्ट करने को मजबूर हैं... #breakingnews #soyabeanfarming #soyabeansabji #farming #mplatestnews #mplivenews

संबंधित वीडियो