Soybean Farmers: रात दिन की मेहनत बारिश से बर्बाद, सोयाबीन किसान पर ये कैसा संकट?

  • 3:41
  • प्रकाशित: जुलाई 03, 2025

Soybean Crop Destroyed: मध्य प्रदेश में सूखे की मार से फसलें खराब हो रही थी, लेकिन अब पानी इतना बरस गया कि अब भारी बारिश की मार फसलों पर पड़ी है. राज्य में भारी बारिश के कारण फसलें चौपट हो रही हैं. अगर इंदौर जिले की बात करें तो यहां सोयाबीन की फसल और किसानों की उम्मीद पर पूरी तरह पानी फिर गया है. जानकारी के अनुसार इंदौर जिले के आस-पास के इलाकों में पहले सूखे और अब भारी बारिश के बाद सोयाबीन की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. 

संबंधित वीडियो