Madhya Pradesh News: IIT इंदौर ने बेहद कमाल के जूते बनाए हैं. ये ऐसे जूते हैं जिन्हें पहनकर चलने से बिजली (Shoes will generate electricity) बनेगी. इन जूतों से न सिर्फ सैनिकों बल्कि बच्चों और यहां तक की अलजाइमर से जूझ रहे बुजुर्गों (Alzheimer's patients) को भी काफी फायदा पहुंचेगा. इन जूतों को पहनने से सैनिक अपनी चाल से बिजली बना सकेंगे और दूरदराज के इलाकों में इसका इस्तेमाल भी कर पाएंगे.