Chhattisgarh Hindi News: छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण यानी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR-2026) की प्रक्रिया जारी है. राज्य में अब तक अब तक 54% से अधिक मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किया जा चुका है. सभी विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ गणना व घोषणा प्रपत्र घर-घर पहुंचा रहे हैं. साथ ही आवश्यक दस्तावेजों का संकलन भी कर रहे हैं. राज्य में अब तक 1 करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं को फॉर्म मिले हैं. छत्तीसगढ़ में पंजीकृत मतदाताओं की कुल संख्या दो करोड़ 12 लाख 30 हजार 737 है. बता दें कि 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक एसआईआर की प्रक्रिया चलेगी. इस दौरान बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं की जानकारी अपडेट करेंगे. मतदाता खुद भी voters.eci.gov.in पर ऑनलाइन गणना प्रपत्र भर सकते हैं. मतदाता हेल्पलाइन नंबर 1950 और ECINET ऐप से भी सहायता सुविधा ले सकते हैं. पूरे राज्य में जिला प्रशासन ने वॉलिंटियर्स और बूथ एजेंट तैनात किए हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाताओं से सक्रिय भागीदारी की अपील की है.