सिंगरौली जिले में खेत में बनी झोपड़ी में अचानक भीषण आग लग गई, इस आग में दो बच्चे जिंदा जल गए। दोनों पिता के लिए खाना लेकर आए थे और खेलते - खेलते झोपड़ी में सो गए थे. यह घटना सोमवार दोपहर की है बड़बड़ गांव की यह घटना है.इस घटना पर सीएम मोहन ने दुःख जताया है.