Shubhanshu Shukla Return: Welcome Back शुभांशु! धरती पर लौटा Mission Axiom-4

  • 6:05
  • प्रकाशित: जुलाई 15, 2025

Shubhanshu Shukla Return: भारत का लाल धरती पर लौट आया है. वो इतिहास बनाकर आया है, वो अंतरिक्ष नाप कर आया है. Axiom-4 मिशन के तहत इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन गए शुभांशु शुक्ला 3 अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ धरती पर वापस आ गए हैं. चारों अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर SpaceX का ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट भारतीय समयानुसार दोपहर के 3.01 बजे अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में सैन डिएगो में तट के पास प्रशांत महासागर में स्प्लैशडाउन कर गया. 4 पैराशूट की मदद से यह कैप्सूल समंदर में गिरा है. #Axiom4Mission #ShubhanshuShukla #SpaceX #ISS #IndianAstronaut #ISRO #RakeshSharma #IndianAstronaut

संबंधित वीडियो