One Nation One Election: 'एक देश एक चुनाव' को लेकर बीजेपी नेताओं के सुर बुलंद हो रहे हैं. इस कड़ी में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अब खुले मंच से वन नेशन, वन इलेक्श व्यवस्था की पैरवी करनी शुरू कर दी है. उन्होंने इसको लेकर मध्य प्रदेश में अहम बयान दिया. दरअसल, बीती रात (शनिवार, 11 जनवरी की रात) रायसेन में रामलीला मेले के समापन अवसर पर आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में शामिल होने आए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने मौजूदा चुनाव व्यवस्था पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस देश मे 365 दिन कुछ हो न हो चुनाव जरूर होते रहते हैं. इससे देश में विकास कार्य बहुत प्रभावित होते हैं. इसलिए अब आप सभी को एक संकल्प लेना होगा कि देश में एक साथ चुनाव व्यवस्था लागू हो.