स्ट्रॉबेरी (Strawberry) पहाड़ी क्षेत्रों की फसल मानी जाती है हालांकि अब मैदानी क्षेत्रों में भी इसकी खेती होनी शुरू हो गई है लेकिन अब किसान फसलों के क्षेत्र में नई चुनौतियों को स्वीकार करते हुए क्रांति की ओर आगे बढ़ रहे हैं. और ऐसा ही कुछ कर दिखाया है धार (Dhar) जिले से 90 किलोमीटर दूर मनावर (Manawar) के रहने वाले किसान शिवचंद पाटीदार (Shivchand Patidar) ने जिन्होंने चुनौतियों को स्वीकार करते हुए स्ट्रॉबेरी की लहलहाती फसल तैयार कर दी है.