Sheopur Viral Video : घूसखोरी का पर्दाफाश, Viral हुआ SDO का Video

  • 3:29
  • प्रकाशित: दिसम्बर 30, 2024

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के श्योपुर (Sheopur) जिले से घूसखोरी का मामला सामने आया है. वो भी मामले में एक बड़े विभाग के एसडीओ का वीडियो वायरल हुआ है. दरअसल, राष्ट्रीय चंबल घड़ियाल विभाग (National Chambal Gharial Department) के SDO का रेत माफियाओं से वसूली को लेकर वीडियो वायरल (Video Viral) हुआ है. इसमें SDO बोलते हुए नजर आ रहे हैं, 'सभी घाट से 7 लाख लाओ, DFO, CCF को देने के बाद मुझे बचेगा डेढ़ लाख... सिस्टम से चलना पड़ेगा नहीं, तो ना तू बचेगा ओर नाहीं मैं...' 

संबंधित वीडियो