मध्य प्रदेश (MP) के सूरजपुर (Surajpur) जिले की रहने वाली शीतला विश्वकर्मा (Sheetla Vishwakarma) जन्म से दिव्यांग है. लेकिन पढ़ाई के लिए उसका जज़्बा अलग ही है. इसी जज्बे से वह अपने हौसलों को पंख देकर नई उड़ान भर रही है.शांता सामान्य बच्चों की तरह ही लिखती हैं. हिंदी और अंग्रेजी में उसकी राइटिंग काफी सुंदर है.