Bhopal Drug Case: मध्य प्रदेश में कुख्यात मछली परिवार के साम्राज्य के आखिरी किले पर आज बुलडोजर चल रहा है. मछली परिवार की शासकीय भूमि पर बनाई तिमंजिला कोठी पर भोपाल जिला प्रशासन का बुलडोजर गरज रहा है. इससे पहले बीती 30 जुलाई को मछली परिवार के 100 करोड़ से ज्यादा की अवैध संपत्ति (मकान, कारखाने, वेयर हाउस, फार्म हाउस और मदरसे) पर बुलडोजर चला था. शारिक अहमद उर्फ मछली, सोहेल अहमद, शफीक अहमद पिता शरीफ अहमद की कोठी पर आज एक्शन हो रहा है. भोपाल के आनंदपुर कोकता इलाके के वार्ड नंबर 62 में मछली परिवार का साम्राज्य था. एमडी ड्रग पैडलर यासीन अहमद उर्फ मछली शाहवर अहमद उर्फ मछली के परिवार के सदस्य हैं शारिक सोहैल शफीक मछली. यासीन शाहवर पर ड्रग तस्करी, महिलाओं के यौन शोषण और युवकों की बेरहमी से पिटाई कर अड़ीबाजी करने के आरोप लगे थे. 30 जुलाई को ही मछली परिवार की तीन मंजिला कोठी को प्रशासन ने सील कर दिया था.