मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल (Shahdol) जिले के विचारपुर गांव को कुछ दिनों पहले पीएम मोदी (PM Modi) ने अपने पॉडकास्ट (Podcast) में मिनी ब्राजील कहकर संबोधित किया था. उन्होंने यहां के फुटबॉल खिलाड़ियों के जज्बे के बारे में बात की थी. लेकिन, एनडीटीवी ने यहां जाकर खिलाड़ियों से उनका हाल लिया था और खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद एनडीटीवी की खबर का असर हुआ है. प्रशासन ने फुटबॉल ग्राउंड के समतलीकरण का काम शुरू किया और ग्राउंड के लिए जमीन का सीमांकन किया.