मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) स्थित एक शासकीय कॉलेज में दो महिला प्रोफेसर और प्राचार्य का विवाद बढ़ता जा रहा है. दोनों प्रोफेसर ने प्राचार्य पर गंभीर आरोप लगाते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव को शिकायत की है. दरअसल, आगर रोड़ स्थित घट्टिया के स्व, नागूलाल मालवीय शासकीय महाविद्यालय की गेस्ट फैलती की दो महिला प्रोफेसर ने प्रभारी प्राचार्य शेखर मेदमवार के खिलाफ एसपी, कलेक्टर, सीएम हेल्पलाइन और महिला आयोग को शिकायत की है. हांलाकि, प्राचार्य ने आरोपों पर सफाई दी है. कहा ऐसा कुछ नहीं.