Self Made Bike: न Petrol-Diesel के पैसे, न E-bike खरीदने के पैसे... बना डाला पुराने बाइक को Electric

  • 2:38
  • प्रकाशित: अक्टूबर 19, 2024

CG News: भारत में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सरकार ग्रीन एनर्जी (Green Energy in India) को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है. अब वाहनों को डीजल-पेट्रोल की जगह बैटरी (Battery vehicles) से चलने की दिशा में लगातार नए पहल हो रहे हैं. इसी तरह बालोद जिले के एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान संचालक के नए आविष्कार ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. लगातार बढ़ते पेट्रोल के दाम और पेट्रोल मोटरसाइकिल के खर्चे से बचने के लिए धनेली गांव के कपिल साहू ने एक पुराने मोटरसाइकिल को ईलेक्ट्रिक बाइक (E Bike) बना डाला, जिसे वह अब बड़े आसानी से चला लेता है.

संबंधित वीडियो