School Staff भूलकर भी Media से न करें बात, BEO Mainpur ने जारी किया ये फरमान

  • 6:33
  • प्रकाशित: जुलाई 12, 2025

Gariaband News in Hindi: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से एक नया आदेश जारी किया गया है. इसके बाद से पूरे प्रदेश में इसकी चर्चा हो रही है. गरियाबंद जिला के मैनपुर के ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर की ओर से एक नया आदेश जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि सभी स्कूलों को मीडिया वालों से दूरी बनाकर रखनी है. बीईओ का ये आदेश कई जरूरी बातों के साथ जारी हुआ है, जिसमें कहा गया है कि स्कूल साफ रखें, समय से चलाएं, आदि. लेकिन, इसके साथ ही ये भी आदेश दिया गया है कि मीडिया से दूरी बनाएं रखें. बता दें कि बीते कुछ दिनों से भारी बारिश के बाद कुछ सरकारी स्कूलों की छत गिरने का मामला लगातार मीडिया में सामने आ रहा है. #gariaband #breakingnews #chhattisgarhnews #breakingnews #cgschool

संबंधित वीडियो