School Close News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भारी बारिश से लोग परेशान हैं. पिछले एक हफ्ते से हो रही लगातार बारिश के कारण कई जिलों में जलभराव और नदी-नालें उफान पर हैं. ऐसे में बच्चों के लिए भी स्कूल जाना मुश्किल हो गया है. मौसम का हाल देखते हुए इंदौर, धार और ग्वालियर जिले में जिला कलेक्टर ने स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं. जिला कलेक्टर द्वारा आदेश में कहा गया है कि सभी 12वीं तक के शैक्षणिक संस्थान शनिवार, 6 सितंबर 2025 को बंद रहेंगे. #madhyapradeshnews #mpschool #gwaliornews #schoolclosed #breakingnews #heavyrain #mpflood #floodnewsindia #mpsarkar