बिना अनुमति के बना स्कूल, अब 39 करोड़ के खर्चे का क्या होगा?

  • 27:26
  • प्रकाशित: अगस्त 07, 2024

Gwalior News : ग्वालियर में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. पहले तो बच्चे स्कूल में टीचर्स (Teachers) और क्लास रुम के लिए परेशान थे. अब एक नया मामला सामने आया है. बिना किसी की मंजूरी के शिक्षा विभाग ने 39 करोड़ के लागत से अवैध स्कूल का निर्माण किया है. बता दें कि इस अवैध स्कूल (Illegal School) पर कभी भी टाउन एंड कंट्री प्लानिंग का हथौड़ा चल सकता है. देखिए पूरी रिपोर्ट.

संबंधित वीडियो