Samekit Chhatravriti Yojana: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव गुरूवार 30 अक्टूबर को 52 लाख से अधिक विद्यार्थियों के बैंक खातों में समेकित छात्रवृत्ति योजना की 300 करोड़ रूपये से अधिक की राशि सिंगल क्लिक से अंतरित की गई. यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन के सभागार में आयोजित हुआ. कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह और जनजातीय कल्याण मंत्री कुंवर विजय शाह भी मौजूद रहें. इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव विद्यार्थियों और जन-समुदाय को वर्चुअली संबोधित किया. इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सभी जिलों के समस्त विद्यालयों में भी हुआ.