इंदौर नगर निगम के ड्रेनेज विभाग में करोड़ों के घोटाले से पर्दाफाश हुआ है. पूरा मामला ऑडिट रिपोर्ट और जांच पड़ताल करने के बाद सामने आया, मामले की गंभीरता को देखते हुए निगम के सहायक लेखापाल आशीष तायडे ने एमजी रोड पुलिस में मेसर्स नींव कंस्ट्रकशन के संचालक मोहम्मद साजिद के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया. जांच में पता चला कि 169 फर्जी बिलों से 11 करोड़ की हेराफेरी की गई है.