FIR Against Saurabh Sharma-परिवहन विभाग के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा की एक बार फिर मुश्किलें बढ़ गईं हैं. ग्वालियर के सिरोल थाना में शुक्रवार रात सौरभ शर्मा और उसकी मां उमा शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है. यह मामला सहायक परिवहन आयुक्त किरन कुमार के आवेदन पर दर्ज किया गया है. यह पूरा मामला फर्जी अनकंपा नियुक्ति से जुड़ा हुआ है. #saurabhsharma #saurabhsharma #rto #mpnews #breakingnews #constable #madhyapradesh #crimenews