Saurabh Sharma Case: धनकुबेर सौरभ शर्मा के फॉर्म हाउस की छापेमारी में 52 Kg सोना और 10 करोड़ रुपए बरामद किया था, जिसके बाद से तीन एजेंसिया सौरभ शर्मा के मामले में जांच कर रही थी. कई दिनों तक फरार रहे सौरभ शर्मा को गिरफ्तार हुआ और पुलिस उसके दो साथr को गिरफ्तार किया था.