Satna News: मृत्यु के 9 महीने बाद भी Teacher की हर महीने आती रही सैलरी, खुलासे ने सबको चौंकाया! MP

  • 6:04
  • प्रकाशित: सितम्बर 10, 2025

MP Latest News: सतना में एक अनोखा मामला सामने आया है.. यह पर एक प्रभारी प्राचार्य की मौत 24 जुलाई, 2019 को हो गई थी.. लेकिन विभाग उनके खाते में 9 महीने तक वेतन भेजता रहा.. मामला रामपुर बाघेलान विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिजहटा का है.. मिली जानकारी के अनुसार, जुलाई 2019 में उन्हें 64,122 रुपये और अगस्त 2019 में 50,049 रुपये सहित हर महीने नियमित वेतन का भुगतान किया गया। यही नहीं, अप्रैल 2020 में उनके खाते में 78,570 रुपये की राशि का भुगतान हुआ । कुल मिलाकर मृत्यु के बाद लगभग नौ माह तक लाखों रुपये की शासकीय राशि गलत तरीके से जारी होती रही.. यह जानकारी सूचना के अधिकार के तहत संकुल प्राचार्य ने उपलब्ध कराई...खुलासा होने से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया.. जिला शिक्षा अधिकारी ने BEO को मामले की जांच सौंप दी है.. #breakingnews #madhyapradeshnews #mpnews #teacher

संबंधित वीडियो