मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) के कोठी अस्पताल में लगे महिला नसबंदी कैंप से खुलेआम मानवता को तार-तार करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. एलटीटी ऑपरेशन के बाद दर्द से कराहती 16 महिलाओं को एक ही एंबुलेंस में ठूंस-ठूंसकर ले जाया गया, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों की तरह-तरह की टिप्पणियां सामने आ रही हैं. कुछ लोग अस्पताल प्रशासन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, तो कुछ लोग नसबंदी कराने वाली महिला को पैसो के लालच में जान जोखिम में डालने की बात कह रहे हैं.