Two girls fell borewell in Satna: मध्य प्रदेश में सतना जिले में धान रोपाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया. यहां एक ही गांव की दो नाबालिग लड़कियां खेत में बने बोरवेल में गिर गईं, जिसमें दोनों की मौत हो गई. दोनों लड़कियों का शव बरामद कर लिया गया है. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब खेत में धान की रोपाई हो रही थी.यह घटना नागौद थाना के हिलौंधा गांव की है.