Satna Khad Crisis: किसान इन दिनों भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं. फसलों की बुवाई के लिए उन्हें खाद की जरूरत है लेकिन खाद वितरण केंद्रों पर उन्हें घंटों इंतजार के बाद भी खाली हाथ लौटना पड़ रहा है. किसान सुबह-सुबह ही खाद वितरण केंद्र पहुंच जाते हैं. वहां वे अपने नंबर के लिए कागजों पर पत्थर रखकर लाइन में खड़े हो जाते हैं. उम्मीद होती है कि आज खाद मिलेगा लेकिन दिन भर इंतजार के बाद भी खाद नहीं मिलती.