Satna के किसान के पास 200 किस्म की Djhan, मिला Padma Shri

  • 8:01
  • प्रकाशित: नवम्बर 30, 2024

Satna Dhan: पद्मश्री अवार्ड से नवाजे गए सतना जिले के निवासी किसान बाबूलाल दाहिया(Babulal Dahiya) ने देसी बीज और जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए सालों से प्रयासरत हैं, बाबूलाल दहिया ने धान के करीब 2 सौ किस्मों के अलावा अनेकों प्रकार के देसी बीज एकत्र किए हैं, पद्मश्री बाबूलाल दहिया की राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री(PM) भी सराहना कर चुके है .बाबूलाल दाहिया किसान के साथ एक अच्छे लेखक भी हैं ,जनजातियों के जीवन और उनकी जीवन शैली पर कई पुस्तकें लिख चुके दहिया बघेली के कवि भी हैं.जो सभी किसानों के लिए प्रेरणा के प्रतीक बन कर उभरें है .

संबंधित वीडियो